Topics →
Apps Android Teachtofact Phones Tech News Technology Hindi Computer MS Office Blog

Thursday, 18 June 2020

Hashtag क्या है? # social media पर कैसे इस्तेमाल करें?

Hashtag क्या है
Hashtag क्या है


हेल्लो दोस्तों, अगर आप Social Media इस्तेमाल करते हैं तो आपने Hashtag यानी '#' के बारे में तो सुना ही होगा या फिर इसको कहीं ना कहीं तो जरूर देखा होगा खासकर Twitter पर लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं की यह क्या होता है और इसको कैसे इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह पोस्ट पूरी पड़नी चाहिए क्यूंकि इस पोस्ट में हम इसी बारे में बात करेंगे की Hashtag क्या है? और इसे हम कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही यह भी जानेंगे की इसको इस्तेमाल करने के क्या क्या फायदे हैं तो इन सभी सवालों को ध्यान में रखते हुए आइये बड़ते हैं इनके जवाबो की तरफ।


Yeh Bhi Pade :-


Hashtag '#' क्या है? What is Hashtag

दोस्तों, इससे पहले की हम इसके बारे में डिटेल में बात करें पहले यह जानते हैं की Hashtag किसे कहा जाता है तो दोस्तों Hashtag और कुछ नहीं बस एक चिन्ह एक चिन्ह ही होता है जो की चिन्ह कुछ इस तरह दिखाई देता है - '#' जिसे आपने अपने Computer के keyboard में या मोबाइल में पहले भी कई बार देखा होगा Hashtag को हम नॉर्मली Hash या pound sign या number sign कहकर भी relate करते हैं इसका इस्तेमाल हम पहले केवल अपने मोबाइल में USSD code में किया करते थे लेकिन आजकल हम इसका इस्तेमाल social media पर बहुत ही ज्यादा करते हैं और यह बहा पर बहुत ही ज्यादा पोपुलर है।


Hashtag का Social Media पर इस्तेमाल August 2007 में Twitter किया गया था लेकिन उस समय Hashtag उतने ज्यादा पोपुलर नहीं हो पाए लेकिन धीरे धीरे ही सही पर बाद में 2013 के आसपास यह Twitter पर काफी ज्यादा famous होने लगा और दुसरे platforms जैसे Facebook पर भी इसका काफी इस्तेमाल होने लगा। और आजकल तो हम इन्हें देख ही रहे है की लोग कैसे लगभग अपनी हर social media पोस्ट में इस्तेमाल कर रहे है।


जब भी हम Hash sign को किसी शब्द के आगे लगा देते हैं तो वह शब्द एक link का रूप ले लेता है जिसपर हम क्लिक करने पर हमारे साने उस शब्द से related और भी पोस्ट खु जाएंगी जैसे अगर हमारे सामने diwaali से related कोई पोस्ट आती है और उसमे #diwaali लिखा हुआ है तो जैसे ही हम उस #diwaali पर क्लिक करते हैं हमारे सामने #diwaali से related और भी posts दिख जाएंगी जिनमे same hashtag use किया गया है।


Hashtag कैसे इस्तेमाल करें?

जहाँ तक इसे इस्तेमाल करने की बात है तो इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और इसी बजह से इसे आजकल हर कोई इस्तेमाल कर रहा है लेकिन कई लोगो को इसके बारे में ठीक से पता नहीं होता इसलिए वे इसे हर कही लगा देते है और अपने हिसाब से ही इस्तेमाल करने लगते हैं और इसके अलावा कई लोग इसका मिसयूज भी करते हैं यानी इसके बारे में काफी चीज़े पता होने के बाद भी वे इसे सही से इस्तेमाल नहीं करते।


दोस्तों Hashtag को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले निचे दी गयी image देखनी चाहिए जिसमे आप देख सकते हैं की Hashtag को शब्दों के साथ कैसे इस्तेमाल किया जाता है इसी तरह आप और भी शब्दों के आगे भी इसको इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे - #diwaali, #HappyHoli आदि लेकिन यहाँ पर ध्यान में रखने वाली बात यह है की आपको hashtag का इस्तेमाल उसी शब्द के आगे लगाना है जिसको सच में highlight करना हो। इसके अलावा इसको हर कही इस्तेमाल करने से इसका मिसयूज होता है।


Hashtag को क्यों इस्तेमाल किया जाता है?

Hashtag को इस्तेमाल करने का सिंपल सा कारण है वह यह की हम इसके जरिये शब्दों को highlight कर सकें और ज्यादा reach बना सकें और इसीलिए इसका इस्तेमाल भारी मात्रा में हो रहा है। अगर किसी भी तरह की news viral हो रही है तो उसके बारे में लिखने वाले hashtag का इस्तेमाल ही करेंगे ताकि सर्च में उनकी पोस्ट भी आ सके।



Hashtag के क्या फायदे हैं?

जैसा की हमने अभी हाल ही में जाना की hashtag का इस्तेमाल करके हम अपनी रीच बड़ा सकते हैं और ज्यादा genuine users ढूंढ सकते है। अगर आपका कोई बिज़नस है तो आप उससे related और ज्यादा सर्च होने वाले keywords के आगे Hashtag लगाकर अपने बिज़नस को सर्च में ला सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपने नार्मल सोशल मीडिया अकाउंट पर भी रीच बढानी है तो आपको Hashtag का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।


इसके अलावा अगर आप एक Blogger या youtuber है तो आप जिस टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट डालते है उस टॉपिक को Hashtag से highlight करना बिलकुल ना भूले Hashtag का इस्तेमाल आप Twitter, Facebook, instagram और लगभग हर सोशल मीडिया वेबसाइट पर कर सकते हैं।


दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा लिखा गया Hashtag क्या है? # social media पर कैसे इस्तेमाल करें? इस बारे में यह लेख पसंद आया होगा और Hashtag क्या है और इसको कैसे इस्तेमाल करें इसके बारे में जानकारी मिल गयी होगी अब अगर आपको लगता है की यह लेख आपके दोस्तों के भी काम आ सकता है तो इसे उनके साथ भी जरूर शेयर करें और इसके अलावा आपको इस तरह के हिंदी लेख पड़ना पसंद है तो हमारे Blog के सोशल मीडिया एकाउंट्स को भी जरूर follow करें लिंक आपको सबसे ऊपर मिल जाएंगे। इसके अलावा अगर आपके पास इस लेख से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल या सुझाव है तो उसे निचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

No comments:

Post a Comment