Yeh Bhi Pade:-
Twitterपर अकाउंट बनाने के क्या फायदे हैं?
दोस्तों, Twitterक्या है?औरTwitterपर अकाउंट कैसे बनाते हैं इस बारे में तो हम पहले भी जान चुके हैं अगर आप जानना चाहते हैं तो आप पिछली पोस्ट देख सकते हैं। आज हम बात करेंगे की आपकोtwitterपरaccountक्यों बनाना चाहिए और इसपर अकाउंट बनाने के क्या फायदे हैं। दोस्तोंTwitterभीfacebookऔरgoogle plusकी तरह ही एक सोशल मीडियाplatformऔर यह भी सबसेpopular social media platformsमें से एक है लेकिन इसमें ऐसी कई बाते हैं जो इसेfacebook, google plusसे काफी अलग बनाती हैं और इन्ही बातों की बजह से लोग इसे इस्तेमाल करते हैं तो आइये उन ख़ास बातों की तरफ आगे बड़ते हैं।#1.काफी आसान औरClean Interface
Twitterकी सबसे ख़ास बात यह है की इसकाInterfaceआपको काफीcleanदिखेगा जिससे आपको इसे चलाने में भी काफी आसानी होगी और इसपर आपको ज्यादातर केवलtweetही दिखेंगे तरह तरह कीselfieया अन्य चीज़े काफी कम देखने को मिलेंगी। लेकिन इसकेinterfaceको क्लीन रखने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा जैसे की आपको सिर्फ काम की चीजों को और कम लोगो कोfollowकरना होगा। इसकी एक और ख़ास बात यह भी है की इसमें आपकोnight modeभी दिया गया है जिससे आपको रात में भीtweetsपड़ने में काफी आसानी होगी। इन सभी से मेरे कहने का मतलब यही है की इसके क्लीनinterfaceकी बजह से आप लोगो को बातो को अच्छे से पड़ और समझ पाएंगे जिससे आप उनसे और अच्छे से कनेक्ट हो पाएंगे।
#2.कमFeatures,कमcomplexityऔरLightweight
Twitterमें आपकोfacebookऔर बाकीplatformsके मुकाबले कमfeaturesदेखने को मिलेंगे और यह बातtwitterको काफीlightweightबनाती है औरtwitterकेinterfaceकाcleanहोने की बजह भी काफी हद तक यही है। इसमें कमfeaturesहै इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है की इसमें आप कम चीज़े कर ही कर पाएंगे या यहfacebookसे पीछे है,नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं है इसमें आपको वें सारेfeaturesमिलते हैं जिनकी आपको जरूरत पड़ेगी इसमें कमfeaturesहै पर जितनी भी हैं सारे काम के ही हैं।#3. Limit per tweet
Twitterकी यह बात अच्छी भी है और बुरी भी की इस पर आपको हैtweetमें लिमिट मिलती है पहले इसमें आपको140शब्दों तकtweetकरने की लिमिट मिलती थी और अब इसको बढाकर280शब्द कर दिए गया है यानी अब आप अपनी बात280शब्दों में लिख सकते हैं।tweetपर लिमिट होने से फायदे यह है की आपको बातें कम शब्दों में देखने को मिलेंगी जिससे आप ज्यादा लोगो तक कनेक्ट कर सकते हैं और यह बात बुरी इसलिए है क्यूंकि इसमें आपको अपनी बात को कम शब्दों में ही ख़तम करना पड़ेगा जो कभी कभी मुस्किल होता है।
#4. Hashtagसे आसानsearchकरें
Hashtagयानी'#'कोsocial mediaपर इस्तेमाल करना अगस्त2007में किये गया था और इसे सबसे पहलेtwitterपर ही इस्तेमाल किया गया था इसका इस्तेमाल किसी ख़ास बात,चीज़ या दिन को दर्शाने के लिए किया जाता है जिसके जरिये आपtwitterपरsearchभी कर सकते हो और अगर आप चाहते हैं की आपकाtweetभी ज्यादा लोगो तक पहुच पाए तो इसे आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है जैसे :- अगर आपtwitterपरhappy diwaliबोलना चाहते हैं तो इसे ज्यादा लोगो तक पहुचाने के लिए#HappyDiwaaliकुछ इस तरह से लिख सकते हैं। इसका इस्तेमाल बाकीplatformsपर भी किया जाता है लेकिन सबसे ज्यादा यहtwitterपर ही इस्तेमाल किया जाता है।
#5. Celebritiesऔर पोपुलर लोगो से कनेक्ट होने के लिए
आपने ज्यदातर देखा होगा और काफी जगह सुना भी होगा की जितने भी सेलिब्रिटीज, Leadersऔर पोपुलर लोग होते है वे सभी अपनी बात लोगो तक पहुचाने के लिए काफी हद तक ट्विटर का जी इस्तेमाल करते हैं जिससे यह बात तो साफ़ है की अगर आपको इन सभी लोगो से ठीक से कनेक्ट होना है तो आपको ट्विटर का ही इस्तेमाल करना होगा।
तो दोस्तों जैसा की आपने देखा की आपकोtwitterमें कितनी चीज़े अच्छी मिलेंगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कीtwitterबाकी सारेplatformsकोreplaceकर देगा ऐसा बिलकुल नहीं हैtwitterएक अच्छी चीज़ तो है लेकिन यह बाकीplatformsकोreplaceनहीं कर सकता क्यूंकि यह बाकियों से काफी अलग है। लेकिन अगर आप लोगो से बस इस तरह ही कनेक्ट होते हैं और आपको बाकी की चीज़े पसंद नहीं है तो आपकोtwitterएक बार तो जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
दोस्तों,मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा लिखी गयी Twitterपरअकाउंट बनाने के क्या फायदे हैं? इस बारे में यह पोस्ट पसंद आई होगी औरtwitterऔर इसपर अकाउंट बनाने के बारे में जरूर कुछ जानने को मिला होगा अगर आपको इस पोस्ट में कुछ भी अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि इससे उन्हें भी कुछ जानने को मिले और अगर इसी तरह की पोस्ट और भी पड़ना चाहते हैं तो हमें सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी जरूरfollowकरें जिससे आप इसी तरह की लेटेस्ट पोस्ट सबसे पहले पड़ पाएं।और अगर हमने पोस्ट में कुछ गलती की है या इस पोस्ट के लिए आपके पास कोई औरsuggestionहै तो निचे कमेंट करके जरूर बताएं।

No comments:
Post a Comment